फर्रुखाबाद: चोरों ने मुर्दाघर को भी नहीं छोड़ा, ताला तोड़कर चुरा ले गए दो एयर कंडीशनर
Advertisement

फर्रुखाबाद: चोरों ने मुर्दाघर को भी नहीं छोड़ा, ताला तोड़कर चुरा ले गए दो एयर कंडीशनर

Farrukhabad Crime News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में चोरों ने मुर्दाघर से दो एयर कंडीशनर पार कर दी. मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.आइये जानते हैं पूरा मामला

Farrukhabad Crime News

अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad News) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चोर मुर्दाघर (Mortuary) से एयर कंडीशन (AC) चुकाकर ले गए. फतेहगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय (Fatehgarh CMO Office) के निकट ही फर्रुखाबाद का पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House)बना हुआ है. यहां पर 2:00 बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू होते हैं. सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस का नजारा देख सभी दंग रह गए. पीएम हाउस के अंदर से दो एयर कंडीशनर चोरी किए गए थे. मामला धीरे-धीरे अधिकारियों के संज्ञान में आया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई. 

जानकारी के मुताबिक, कागजों पर मुर्दाघर में 7 चौकीदार की नियुक्ति है, लेकिन मौके पर एक भी तैनात नहीं थे. सब अधिकारियों के बंगलों पर काम कर रहे हैं. सरकारी विभाग में ही चोरी होना कहीं ना कहीं सरकारी कर्मचारियों की ओर ही इशारा कर रहा है. क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस के निकट ही सौ शैय्या का चिकित्सा अस्पताल भी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय भी है. वहीं पर चिकित्सकों के आवास भी बने हैं. ऐसे में यह घटना कई सवाल खड़े करती है. 

दर्ज कराया गया मुकदमा 
इस मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि चोर दरवाजे का ताला तोड़कर एसी निकाल कर ले गए हैं. मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि जिस जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, वहां का सीसीटीवी कैमरा खराब है. ना ही लाइट्स लगी हैं.  

यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: प्रयागराज हत्याकांड से सुर्खियों में आया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का 130 साल पुराना मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल सील

फर्रुखाबाद में बंधुआ मजदूरों का किया गया रेस्क्यू
सोमवार को फर्रुखाबाद में बंधुआ बिहारी मजदूरों का बड़ा रेस्क्यू  हुआ. सभी मजदूर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से घर भेज दिए गए हैं. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डॉ. कैलाश सत्यार्थी की टीम बचपन बचाओ आंदोलन ने रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक, एक सैकड़ा से अधिक बिहार प्रांत के जनपद गया के बिहारी मजदूरों और आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे छुड़ाए गए. ये सभी जनपद एटा के थाना अलीगंज और फर्रुखाबाद क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर पिछले कई वर्षों से बंधक बनाकर रखे गए थे. मजदूरों का आरोप है कि उनके छोटे-छोटे बच्चों से भी काम करवाया जा रहा था. उनके साथ मारपीट की जाती थी. वेतन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती थी. वेतन मांगने पर उत्पीड़न किया जाता था. बचपन बचाओ आंदोलन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि आरोपित भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. 

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: अब्बास और निखत की मुलाकात कराने के लिए जेलर से लेकर कैंटीन सप्लायर तक को मिलते थे पैसे, चित्रकूट SP का खुलासा

यह भी देखें- WATCH: 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news