आर. राजेश कुमार बने देहरादून के जिलाधिकारी, आज से संभाला चार्ज, इन चीजों पर रहेगा फोकस
Advertisement

आर. राजेश कुमार बने देहरादून के जिलाधिकारी, आज से संभाला चार्ज, इन चीजों पर रहेगा फोकस

राजधानी देहरादून में 1000 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में आशीष कुमार को देहरादून का डीएम बनाया गया था. 

आर. राजेश कुमार बने देहरादून के जिलाधिकारी, आज से संभाला चार्ज, इन चीजों पर रहेगा फोकस

राम अनुज/देहरादून: आर. राजेश कुमार ने देहरादून के डीएम का चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने आज डीएम कार्यालय पहुंच चार्ज संभाला. राजेश कुमार का कहना है कि सरकार की जो प्राथमिकता है, वही उनकी भी प्राथमिकता होगी. सबसे पहले रोजगार पर फोकस किया जाएगा. कोवि-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा.

सरकारी टीचरों की गैरहाजिरी में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल को बना दिया तबेला, अब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

आशीष श्रीवास्तव रहेंगे स्मार्ट सिटी के सीईओ
आपको बता दें बीती सोमवार देर रात शासन ने अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं. इसी क्रम में आर. राजेश कुमार को देहरादून का डीएम बनाया गया. राजेश कुमार डीएम देहरादून का कहना कि प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा. आपको बता दें कि आशीष श्रीवास्तव को डीएम के पद से हटा दिया गया है. वह फिलहाल स्मार्ट सिटी के सीईओ के तौर पर काम करते रहेंगे.

ईद-उल-अज़हा से पहले इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या हैं खास बातें

त्रिवेंद्र रावत ने बनाया था डीएम
राजधानी देहरादून में 1000 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में आशीष कुमार को देहरादून का डीएम बनाया गया था. मगर पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के तौर पर कमान संभालने पर डीएमके बदलने की चर्चा तेज हो गई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news