कांग्रेस नेता ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?
Advertisement

कांग्रेस नेता ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?

कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ठ ने कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान ट्रैवल हिस्ट्री या अन्य कारणों से लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं तो रसूखदार नेताओं पर सरकार मुकदमा दर्ज करने से क्यों बच रही है. 

कांग्रेस नेता ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?

कपिल पंवार/पौड़ी: पौड़ी में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर दोहरी नीतियों को लागू करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी के राजपाल बिष्ट ने कहा है कि राज्य सरकार दोहरी नीति अपनाकर आमजन को परेशान कर रही है. जबकि बीजेपी नेताओं को हर बात की छूट दी जा रही है. उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के क्षेत्र भ्रमण भी अनुचित बताया. साथ सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ठ ने कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान ट्रैवल हिस्ट्री या अन्य कारणों से लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं तो रसूखदार नेताओं पर सरकार मुकदमा दर्ज करने से क्यों बच रही है. उन्होंने सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. बिष्ठ ये भी बताया कि सतपाल महाराज और उनका परिवार 24 जून  को अपनी विधानसभा भ्रमण पर आए थे, जबकि उनकी वाइफ 29 तारीख को ही पॉजिटिव आ गयी थीं. खुद महाराज और उनका परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो गया था. ऐसे में उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही है.

8 जून से शुरू होगी चार धाम यात्रा, लेकिन तीर्थ पुरोहितों को सता रहा ये डर

कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया कि वे अपने प्रत्येक कार्यक्रम में सोशल डिसटेंस का पूरा ध्यान रख रहे हैं. 

Trending news