उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश AIIMS में भर्ती
Advertisement

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ऋषिकेश AIIMS में भर्ती

आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है.

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (File Photo)

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. उनकी पत्नी कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री रही हैं. सतपाल महाराज के घर को भी प्रशासन ने होम क्वारन्टीन का नोटिस चस्पा दिया है. 

दून स्थित प्राइवेट लैब से उनके सैंपल की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. वह कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटी थीं. बताया जा रहा है कि उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. इधर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत अन्य लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. सतपाल महाराज की पत्नी को कोरोना होने से उच्च अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया है.

 

पको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है, इनमें 617 एक्टिव मरीज हैं. उत्तराखंड में कंटेंटमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है. राज्य में अब 31 कंटेनमेंट जोन हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग कर रही है.

कुमाऊँ मंडल के कोरोना संक्रमितों का रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में इलाज शुरू 

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासियों का उत्तराखंड में लौटने का सिलसिला जारी है. अब तक 2 लाख 62 हजार प्रवासियों ने राज्य में वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक 1 लाख 81 हजार प्रवासी राज्य में वापस आ चुके हैं.

Trending news