कानपुर DM ऑफिस के Armoury डिपार्टमेंट से गैंगस्टर विकास दुबे के शस्त्र लाइसेंस की फाइल गायब
Advertisement

कानपुर DM ऑफिस के Armoury डिपार्टमेंट से गैंगस्टर विकास दुबे के शस्त्र लाइसेंस की फाइल गायब

विकास दुबे के शस्त्र लाइसेंस समेत 200 फाइलें गायब हैं. ये फाइलें 131 से 330 क्रमांक तक की हैं. यह सनसनीखेज खुलासा होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. 

उज्जैन में 9 जनवरी 2020 को गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर विकास दुबे. (File Photo)

कानपुर: कानपुर बिकरू कांड के मुख्य मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 200 लोगों की असलहा की फाइलें डीएम कार्यालय स्थित असलहा विभाग (Armoury Department) से गायब हो गई हैं. यह सनसनीखेज खुलासा होने के बाद डीएम कार्यालय के क्लर्क वैभव अवस्थी ने पूर्व असलहा बाबू (Former Armoury Clerk) विजय रावत के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. चौबेपुर के बिकरू गांव निवासी दुर्दांत गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने 2 जुलाई की रात दबिश देने आई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी.

अमेठी: सरकारी दफ्तर को अधिकारियों ने बनाया ''मयखाना'', बेखौफ होकर छलका रहे जाम

इस हमले में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में पुलिस ने विकास दुबे व उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. बिकरू कांड के बाद पुलिस ने विकास दुबे समेत गांव के एक-एक शस्त्र लाइसेंस धारकों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए थे. पुलिस को जांच में पता चला कि वर्ष-1997 में विकास दुबे ने जो अपना पहला शस्त्र लाइसेंस बनवाया था, उसकी फाइल गायब है. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मामले की जांच शुरू की गई.

यूपी विधानसभा उपचुनाव: बांगरमऊ और देवरिया सदर सीट के लिए सपा ने घोषित किए उम्मीदवार

इसमें पता चला कि विकास के शस्त्र लाइसेंस समेत 200 फाइलें गायब हैं. ये फाइलें 131 से 330 क्रमांक तक की हैं. यह सनसनीखेज खुलासा होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. डीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क वैभव अवस्थी ने पूर्व असलहा बाबू विजय रावत के खिलाफ मंगलवार देर रात कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पूर्व असलहा बाबू विजय रावत वर्तमान में  एसीएम कार्यालय में तैनात हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news