Shaista Parveen: मस्जिद से ऐलान, पुलिस को बुर्के वाली महिलाओं ने घेरा और फरार हो गई शाइस्ता
Advertisement

Shaista Parveen: मस्जिद से ऐलान, पुलिस को बुर्के वाली महिलाओं ने घेरा और फरार हो गई शाइस्ता

Atiq Ahmed Murder Case: पुलिस को पक्की जानकारी मिली थी कि शाइस्ता प्रयागराज में हो सकती है. दरअसल शाइस्ता प्रयागराज से 15 किमी दूर अशरफ की ससुराल के पास नजर आई थी. प्रयागराज के हटुआ में अशरफ की ससुराल है.

Shaista Parveen: मस्जिद से ऐलान, पुलिस को बुर्के वाली महिलाओं ने घेरा और फरार हो गई शाइस्ता

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शाइस्ता परवीन जल्द ही पुलिस के शिकंजे में आ सकती है. एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक, करीब 4 दिन पहले पुलिस की टीम शाइस्ता के बेहद करीब पहुंच गई थी. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है. अतीक की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया था. पुलिस को पक्की जानकारी मिली थी कि शाइस्ता प्रयागराज में हो सकती है. दरअसल शाइस्ता प्रयागराज से 15 किमी दूर अशरफ की ससुराल के पास नजर आई थी. प्रयागराज के हटुआ में अशरफ की ससुराल है. सूत्रों के मुताबिक, जब रेड मारने पुलिस की टीम वहां आई, तो बुर्का पहने महिलाओं ने उनको घेर लिया, जिसके बाद शाइस्ता वहां से फरार हो गई. 

मस्जिद से हुआ ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की टीम तलाशी के लिए आ रही है, इसका ऐलान मस्जिद से किया गया. इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं से घरों से बाहर निकलने को भी कहा गया. बताया जा रहा है कि शाइस्ता की मदद गद्दी मुस्लिम समाज के लोग कर रहे हैं. 

शाइस्ता का पता लगाने के लिए यूपी पुलिस ने नैनी जेल में कैद अतीक के वकील सौलत हनीफ से भी पूछताछ की थी. सौलत हनीफ अतीक के काले कारनामों का राजदार है. उसको उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद हुई थी. इसके अलावा पुलिस को यह भी मालूम चला है कि शाइस्ता ने उमेश की हत्या से पहले मुंडी पासी से भी मुलाकात की थी. मुंडी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह फिलहाल जमानत पर है. वह शाइस्ता की हर संभव मदद भी कर रही है. 

कातिलों के संपर्क में थी शाइस्ता

 शाइस्ता लगातार उमेश पाल के कातिलों के साथ संपर्क में थी, यह बात अब खुलकर सामने आ चुकी है. फरार होने के लिए भी उसने शूटर्स को पैसे दिए थे. दूसरी ओर, अशरफ की पत्नी जैनब और बहन नूरी भी फरार चल रहे हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे मददगारों के नाम भी पुलिस को पता चले हैं, जो शाइस्ता के करीबी हैं. 

जरूरी खबरें

कर्नाटक: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, सरकार बनने पर लोगों को देगी ये 'रिटर्न गिफ्ट'
GF बनाने में माहिर है बमबाज गुड्डू मुस्लिम! बीवी के अलावा इन लड़कियों से था अफेयर
संजय सिंह का CM योगी पर निशाना- UP में मिड डे मील में नमक से रोटी खा रहे बच्चे
'38 लाख के इनामी 3 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, C60 फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी
मुगल हरम का 'वियाग्रा' था 'आम', औरंगजेब से है ये खास कनेक्शन
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी
काली मां के साथ यूक्रेन ने ऐसा सलूक क्यों किया? आक्रोश झेल नहीं पाई जेलेंस्की सरकार
6 बार के सांसद, यूपी का कद्दावर राजपूत चेहरा, क्यों BJP में अजेय हैं बृजभूषण सिंह?

 

Trending news