Umesh Pal Murder Case: किसकी थी उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी; मालिक गिरफ्तार
Advertisement

Umesh Pal Murder Case: किसकी थी उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी; मालिक गिरफ्तार

Umesh Pal Hatyakaand: मर्डर में किसकी कार का इस्तेमाल किया गया था, पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है. क्रेटा कार रुखसार नाम के शख्स की थी, जिसे पुलिस ने यूपी के बहराइच से पकड़ लिया है. दस्तावेजों में क्रेटा कार रुखसार के नाम पर दर्ज थी, जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है. 

Umesh Pal Murder Case: किसकी थी उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी; मालिक गिरफ्तार

Umesh Pal Kaun Tha: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मर्डर में किसकी कार का इस्तेमाल किया गया था, पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है. क्रेटा कार रुखसार नाम के शख्स की थी, जिसे पुलिस ने यूपी के बहराइच से पकड़ लिया है. दस्तावेजों में क्रेटा कार रुखसार के नाम पर दर्ज थी, जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है. अतीक अहमद के घर के पास यह कार बरामद हुई थी. 

सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज के करेली में रुखसार एक ट्रैवल एजेंसी चलाता है. इस घटना के बाद वह परिवार समेत फरार हो गया था. नफीस नाम के शख्स ने रुखसार अहमद को यह कार ट्रांसफर की थी. बताया जा रहा है कि रुखसार नफीस का रिश्तेदार है. उमेश पाल मर्डर केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज और विजय चौधरी उस्मान की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. यह आदेश प्रयागराज डीएम ने दिए हैं. एनकाउंटर के बारे में कोई भी जानकारी देने के अलावा सबूत भी दे सकता है. 

जानकारी के मुताबिक, कोई शख्स एडीएम प्रशासन के दफ्तर में 31 मार्च की शाम 5 बजे तक बयान दर्ज करा सकता है. बता दें कि अरबाज की मौत 27 फरवरी को धूमनगंज के नेहरू पार्क में एनकाउंटर में हुई थी. जबकि 6 मार्च को विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा में हुए एनकाउंटर में मारा गया था. बता दें कि उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे. स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. इसके बाद अतीक अहमद के घर के पास स वाइट कलर की क्रेटा मिली थी. हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर है. गोलियां चलाने के बाद आरोपी कार को छोड़कर भाग गए थे. इस गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

 

 

Trending news