Gujarat From Space: अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है गुजरात, प्रधानमंत्री ने शेयर की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें, कही ये बात
Advertisement

Gujarat From Space: अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है गुजरात, प्रधानमंत्री ने शेयर की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें, कही ये बात

Satellite View of Gujarat: यह तस्वीरें ISRO के नए सैटेलाइट EOS-06 से ली गई हैं. EOS-06 उपग्रह आठ नैनो-उपग्रहों के साथ 26 नवंबर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था.

Gujarat From Space: अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है गुजरात, प्रधानमंत्री ने शेयर की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें, कही ये बात

Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरिक्ष एजेंसी ISRO के नए सैटेलाइट EOS-06 द्वारा ली गई तस्वीरों को साझा किया, जिसे पिछले सप्ताह सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. प्रधान मंत्री ने ट्विटर पर गुजरात के अंतरिक्ष दृश्य की तस्वीरें साझा कीं, और कैप्शन दिया – ‘क्या आपने हाल ही में लॉन्च किए गए EOS-06 उपग्रह से लुभावनी तस्वीरों को देखा है? गुजरात की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहे हैं."

प्रधानमंत्री ने गुजरात के सैटेलाइट व्यू को दिखाते हुए चार तस्वीरें साझा कीं, और कहा, ‘स्पेस टेक्नोलॉजी  की दुनिया में ये प्रगति हमें चक्रवातों की भविष्यवाणी करने और हमारी तटीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देने में मदद करेगी.’ गौरतलब है कि गुजरात की तटीय लंबाई 1,214 किमी है, जिसमें 16 तटीय जिले शामिल हैं जिनमें समुद्री-आधारित पारिस्थितिक तंत्र की विशाल विविधता है.

बता दें EOS-06 उपग्रह आठ नैनो-उपग्रहों के साथ 26 नवंबर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था. इसरो ने एक ट्वीट में कहा, “पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन पूरा हुआ. शेष उपग्रहों को भी उनकी लक्षित कक्षाओं में पहुंचा दिया गया है.” यह पीएसएलवी की 56वीं उड़ान थी. मिशन 2022 में अंतरिक्ष एजेंसी के लिए पांचवां और आखिरी बताया जा रहा है.

ईओएस-6 ओशनसैट श्रृंखला में तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है. इसका उद्देश्य उन्नत पेलोड विनिर्देशों के साथ-साथ अनुप्रयोग क्षेत्रों के साथ ओशनसैट -2 अंतरिक्ष यान की सेवाओं को निरंतर रखना है.

बता दें गुजरात की 89 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव शुक्रवार को समाप्त हुआ, जिसमें 60% मतदान हुआ, जो पिछली बार की तुलना में 6% कम था. राज्य में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा, जहां भाजपा 1995 से सत्ता में है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news