Social Media Battle: मां सोनिया के जूते का फीता बांधते राहुल की तस्वीर हुई वायरल तो बीजेपी ढूंढ लाई पीएम मोदी की यह फोटो
Advertisement

Social Media Battle: मां सोनिया के जूते का फीता बांधते राहुल की तस्वीर हुई वायरल तो बीजेपी ढूंढ लाई पीएम मोदी की यह फोटो

Congress vs BJP: बीजेपी सोशल मीडिया की चैंपियन मानी जाती है लेकिन भारत जोड़ों यात्रा के साथ पहली बार कांग्रेस बीजेपी को टक्कर दे रही है. 

Social Media Battle: मां सोनिया के जूते का फीता बांधते राहुल की तस्वीर हुई वायरल तो बीजेपी ढूंढ लाई पीएम मोदी की यह फोटो

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया से लेकर मुख्यधारा की मीडिया तक में सुर्खियां बटोर रही हैं. लगभग रोज ही राहुल की किसी बुजर्ग या किसी बच्चे के साथ फोटो वायरल हो रही है. इस सब की वजह से बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारियों के सामने एक मुश्किल टारगेट है कि राहुल की इन वायरल होती तस्वीरों का मुकाबला कैसे किया जाए.

फिलहाल बीजेपी की रणनीती यह है कि जैसे ही राहुल की कोई तस्वीर वायरल है तो उसी तरह की पीएम मोदी की कोई तस्वीर वायरल करने में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम जुट जाती है.दरअसल यह सोशल मीडिया का दौर है जमीनी लड़ाई जितना अहम ही डिजिटल लड़ाई भी है. बीजेपी सोशल मीडिया की चैंपियन मानी जाती है लेकिन भारत जोड़ों यात्रा के साथ पहली बार कांग्रेस बीजेपी को टक्कर दे रही है. 

राहुल गांधी की ऐसी ही एक तस्वीर गुरुवार को भी वायरल हुई जिसमें वह अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जूती का फीता बांधते नजर आए. दरअसल गुरुवार को सोनिया गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. यात्रा के दौरान सोनिया की जूती का फीता ढीला पड़ गया. उन्हें चलने में परेशानी हुई तो राहुल गांधी ने बैठकर अपनी मां की जूती का फीता बांध दिया. यह तस्वीर वायरल हो गई और कांग्रेस नेताओं से लेकर समर्थक तक इसे धड़ाधड़ शेयर करने लगे.

 

अब चुनौती बीजेपी समर्थक और पार्टी की सोशल मीडिया टीम की थी कि राहुल की इस तस्वीर से कैसे निपटा जाए. उन्होंने पीए मोदी की एक तस्वीर ढूंढ ली जिसमें प्रधानमंत्री एक गरीब महिला के पांव चप्पल डालते दिख रहे हैं. मोदी समर्थकों ने दावा किया है- पीएम मोदी देश की हर मां का सम्मान करते हैं. उनका इशारा साफ था कि राहुल सिर्फ अपनी मां का ही सम्मान करते हैं.

इससे पहले बारिश में भीगते भाषण देते हुए राहुल की फोटो वायरल हुई थी. तब बीजेपी सोशल मीडिया योद्धाओं ने नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बीजेपी नेताओं की वैसी ही तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी थीं.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Trending news