शक्तिशाली रियासत की महारानी जिसे हुआ दीवान से प्यार, भारतीय इतिहास की एक मशहूर प्रेम कहानी
topStories1hindi1621661

शक्तिशाली रियासत की महारानी जिसे हुआ दीवान से प्यार, भारतीय इतिहास की एक मशहूर प्रेम कहानी

Princely States of India: महारानी सेथु लक्ष्मीबाई  और दीवान सीपी रामास्वामी की प्रेम कहानी के चर्चे दूर - दूर तक फैल गए. यहां तक कि भारत के वायसराय को भी इस बारे में जानकारी मिली.

शक्तिशाली रियासत की महारानी जिसे हुआ दीवान से प्यार, भारतीय इतिहास की एक मशहूर प्रेम कहानी

Travancore Princely State: आजादी से पहले दक्षिण भारत में त्रावणकोर नाम की रियासत थी. यहां की महारानी सेतु लक्ष्मीबाई और मंत्री सर सीपी रामास्वामी की प्रेम कहानी इतिहास में काफी चर्चित रही है. दीवान जर्मनीदास ने की किताब 'महारानी' में इसका विस्तार से वर्णन मिलता है. जर्मनीदास लिखते हैं कि त्रावणकोर रियासत के राज के नाबालिग होने की वजह से सारा राजकाज महारानी सेथु लक्ष्मीबाई राजकाज चलाती थीं.


लाइव टीवी

Trending news