नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने तारीख आगे बढ़ाने की दी अर्जी, कोर्ट ने माना
Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने तारीख आगे बढ़ाने की दी अर्जी, कोर्ट ने माना

स्वामी ने अपनी अर्जी में कहा कि व्यस्त होने के कारण शुक्रवार को कोर्ट आने में असमर्थ है. इसलिए आगे की तारीख दी जाए. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ने के लिए अर्जी दी है. शुक्रवार 29 और शनिवार 30 नवंबर को स्वामी की जिरह सोनिया गांधी के वक़ील द्वारा किया जाना था. स्वामी ने अपनी अर्जी में कहा कि व्यस्त होने के कारण शुक्रवार को कोर्ट आने में असमर्थ है. इसलिए आगे की तारीख दी जाए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के वक़ील की भी सहमति के बाद कोर्ट ने अगली तारीख देने पर सहमति जताई.

अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर के लिए तय की.

क्या है पूरा मामला 
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल, सोनिया गांधी और अन्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साजिश के तहत महज 50 लाख रुपये का भुगतान कर धोखाधड़ी की. जिसके जरिये यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वह रकम वसूलने का अधिकार हासिल कर लिया, जिसे एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड को कांग्रेस को देना था.इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नाडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया कंपनी आरोपी हैं.फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं.इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज हो चुके हैं

Trending news