महाराष्ट्र में जंगली जानवर के हमले में महिला की मौत
Advertisement

महाराष्ट्र में जंगली जानवर के हमले में महिला की मौत

चंद्रपुर जिले में खेत पर काम रही थी महिला मजदूर.

(फाइल फोटो)

नागपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक वन क्षेत्र में जंगली जानवर ने खेत में काम करने वाली एक श्रमिक महिला को अपना शिकार बना लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हमला करने वाला जानवर बाघ या तेंदुआ हो सकता है.

fallback

पतरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर से 160 किलोमीटर दूर स्थित चंद्रपुर में पेंढरी गांव की निवासी सखुभाई कस्तूरे (55) शुक्रवार को जंगल में एक खेत में काम करने के लिए गई थी. उन्होंने बताया कि जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटी तब ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की और शनिवार तड़के सावली तहसील में वन क्षेत्र में उसका शव मिला.

पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर जख्म और जानवर के हमले के निशान थे. साथ ही उसके शव के नजदीक कुछ खून के धब्बे मिले. शव के पास बाघ या तेंदुए के पंजे के निशान भी देखे गए. उन्होंने बताया कि पुलिस और वन अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की जा रही है.

Trending news