बंटी चोर और निर्भया केस को सुलझाने वाले SP राजेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त
Advertisement

बंटी चोर और निर्भया केस को सुलझाने वाले SP राजेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त

आज एसीपी राजिंदर सिंह भले ही सर्विस से रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनके तजुर्बों का फायदा दिल्ली पुलिस हमेशा उठाती रहेगी.

एसपी राजेंद्र सिंह का फोटो।

नई दिल्ली: निर्भया (Nirbhaya) और बंटी चोर जैसे बड़े केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिल की पुलिस (Delhi Police) के तेज तर्रार अधिकारी एसीपी राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) गुरुवार को सेवानिवृत हो गए. 

आपको बता दें कि राजेंद्र सिंह उस वक्त सीनियर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे जब उन्होंने निर्भया केस को सॉल्व किया था. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण दिल्ली में ताबड़तोड़ चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले बंटी चोर को भी कई बार गिरफ्तार किया था. वहीं सत्ते और बंटी जैसे कुख्यात बदमाशों का भी एनकाउंटर करने वाले एसीपी राजेंद्र सिंह ही थे.

ये भी पढ़ें:- आतंकवाद के जिक्र पर पाकिस्तान ने जताई आपत्ति, भारत का जवाब सुन हो गई बोलती बंद

राजेंद्र सिंह सबसे ज्यादा फेमस लग्जरी कार चोरी करने वाले बंटी चोर की गिरफ्तारी के बाद हुए थे. इस गिरफ्तारी एक फिल्म भी बनी थी जिसमें इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले एक्टर ने राजेंद्र सिंह का गेटअप अपनाया था. बंटी को पकड़कर हाई प्रोफाइल चोरियां सुलझी थी. और जब बंटी जेल से बाहर आया तब उन्होंने ही उसकी नई जिंदगी की शुरुआत कराते हुए एक डिटेक्टिव कंपनी में नौकरी दिलवाई थी. जिसके बाद बंटी फेमस हुआ और बिग बॉस भी गया था. दिल्ली पुलिस में अपनी लंबी सेवाएं देने के बाद आज एसीपी राजिंदर सिंह भले ही सर्विस से रिटायर हो गए हैं. लेकिन उनके तजुर्बों का फायदा दिल्ली पुलिस हमेशा उठाती रहेगी.

LIVE TV

Trending news