PICS: कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद बेखौफ दिखे दिल्लीवासी, चांदनी चौक में दिखा ऐसा नजारा
Advertisement

PICS: कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद बेखौफ दिखे दिल्लीवासी, चांदनी चौक में दिखा ऐसा नजारा

ज़ी न्यूज की टीम जब हालातों का जायजा लेने दिल्ली के बड़े बाजार चांदनी चौक पहुंची तो यहां पर एक कपड़े की दुकान पर उनकी नजर जा टीकी. ये दुकान शादियों के कपड़ों के लिए काफी फेमस है. दुकान में लोगों की भारी भीड़ थी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना जैसी कोई बीमारी ही नहीं. दुकान में लोग ठसाठस भरे हुए थे.

PICS: कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद बेखौफ दिखे दिल्लीवासी, चांदनी चौक में दिखा ऐसा नजारा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर चल रही है. यहां रोजाना कोरोना के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं. उनमें कोरोना का डर बिलकुल भी नजर नहीं आ रहा है. 

ज़ी न्यूज की टीम जब हालातों का जायजा लेने दिल्ली के बड़े बाजार चांदनी चौक (Chandni Chowk) पहुंची तो यहां पर एक कपड़े की दुकान पर उनकी नजर जा टीकी. ये दुकान शादियों के कपड़ों के लिए काफी फेमस है. दुकान में लोगों की भारी भीड़ थी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना जैसी कोई बीमारी ही नहीं. दुकान में लोग ठसाठस भरे हुए थे. कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. 

ये भी पढ़ें:- Urvashi Rautela के एक पोस्ट ने मचाया हंगामा, नंबर जानने के लिए बेताब हुए फैन

दुकान के बाहर खड़े गार्ड जबरन कैमरा बंद करवाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसी लापरवाहियों की वजह से आज दिल्ली में ऐसे हालात हो गए हैं की कोरोना तेजी से फैल रहा है. जब हमने शॉपिंग करने आए लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दुकान में बहुत भीड़ है. डर तो है कोरोना का लेकिन घर में शादी का कपड़ा खरीदने आए हैं. सवाल ये है कि पुलिस लापरवाही बरतने वाले लोगों पर आदेश होने के बावजूद एक्शन क्यों नहीं ले रही है. 

LIVE TV

Trending news