Jalore News: भागली सिंधलान व रेवत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई, समस्याओं का समाधान किया गया
Advertisement

Jalore News: भागली सिंधलान व रेवत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई, समस्याओं का समाधान किया गया

रेवत ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने विद्युत, पेयजल, सड़क, चिकित्सा, खेल मैदान संबंधी परिवादों को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

Jalore News: भागली सिंधलान व रेवत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई, समस्याओं का समाधान किया गया

Jalore News: राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने जालोर पंचायत समिति की भागली सिंधलान व रेवत ग्राम पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना.

रेवत ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उन्होंने विद्युत, पेयजल, सड़क, चिकित्सा, खेल मैदान संबंधी परिवादों को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान ग्रेवल सड़कां को सुधारने, पेयजल आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने, ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए भूमि आवंटन व पीएम आवास योजना के किश्त भुगतान से संबंधित परिवाद लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मॉक से बावतरा सड़क नवीनीकरण संबंधी कार्य को नियत समय पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

जनसुनवाई के दौरान उपस्थित हुए परिवादी की पीएम आवास योजना के तहत बकाया किश्त के भुगतान को लेकर विकास अधिकारी को जियो टैंगिंग कार्य पूर्ण कर 5 दिवस में भुगतान करवाने की बात कही. ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति से संबंधित प्रस्तुत की गई परिवेदना पर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने 1 सप्ताह में समस्या समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा राउप्रावि मॉक के क्रमोन्नयन एवं ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ करने के संबंध में अवगत करवाने पर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने हरसंभव समाधान के लिए आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण 

उन्होंने राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अघिक लाभ उठाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने का आह्वान किया. पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया गया. जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई. साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया. इस दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य का ग्रामीणों को वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूलों में बढ़ी छुट्टी, 11 जनवरी को खुलेंगे सभी स्कूल

जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाएं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई.

इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, आमसिंह परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

जिलेभर में हुआ ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

जिलेभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदारों व विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका समाधान किया गया. जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Reporter- Dungar Singh Rathore

Trending news