हाथरस मामला: आरोपियों का केस लड़ सकते हैं निर्भया के दोषियों के वकील
Advertisement

हाथरस मामला: आरोपियों का केस लड़ सकते हैं निर्भया के दोषियों के वकील

गौरतलब है कि हाल ही में सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जातीय दंगा कराने की साजिश रची जा रही है. और इसी संदर्भ में यूपी पुलिस ने रविवार को लखनऊ में आईपीसी की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था. 

हाथरस मामले में क्षत्रिय महासभा ने एपी सिंह के नाम पर सहमति जताई है......

नई दिल्ली : देश भर में निर्भया मामले की बुरी यादों को ताजा करा देने वाले हाथरस केस को लेकर नई जानकारी सामने आई है. खबरों के मुताबिक निर्भया के दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह (Laywer A P Singh) हाथरस के आरोपियों का केस लड़ सकते हैं. 

क्षत्रिय महासभा ने की तैयारी
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने इस मामले को लेकर एपी सिंह से की बात की है. महासभा की ओर से जानकारी दी गई है कि वकील एपी सिंह की फीस भी क्षत्रिय महासभा ही देगी. हाथरस केस को लेकर सोमवार को आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में एपी सिंह का नाम तय किया गया. 

 हालांकि अभी तक वकील एपी सिंह ने खुद इस प्रस्ताव को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

सीएम योगी ने लगाया था गंभीर आरोप
गौरतलब है कि हाल ही में सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जातीय दंगा कराने की साजिश रची जा रही है. और इसी संदर्भ में यूपी पुलिस ने रविवार को लखनऊ में आईपीसी की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था. 

हाथरस मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. रोड से लेकर ट्विटर तक सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है. लेकिन इस मामले को लेकर हाथरस में हुई पंचायत में सभी पक्षों के नार्को टेस्ट कराने की मांग उठी थी. 

LIVE TV
 

Trending news