UP चुनाव में छोटे दलों ने दिलाया बड़ा फायदा, अब BJP-SP दोनों के साथ कर रहे सौदेबाजी
Advertisement

UP चुनाव में छोटे दलों ने दिलाया बड़ा फायदा, अब BJP-SP दोनों के साथ कर रहे सौदेबाजी

यूपी चुनाव में छोटे दल बीजेपी और सपा के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं. कई छोटी पार्टियों ने कांग्रेस और बसपा से बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसलिए ये दल अब बड़ी पार्टियों से सौदेबाजी कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न विधान सभा चुनावों में धूम मचाने वाली छोटी पार्टियां अब बड़े दलों से सौदेबाजी कर रहीं हैं. जाति-आधारित और सीमित प्रभाव वाले इन छोटे दलों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. द्विध्रुवीय प्रतियोगिता से उन्हें काफी फायदा हुआ है. ये दल बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों को पीछे धकेलने में कामयाब रहे.

  1. छोटे दलों ने पहुंचाया बड़ी पार्टियों को फायदा
  2. छोटी पार्टियों ने किया कांग्रेस और बसपा से बेहतर प्रदर्शन
  3. अब बड़ी पार्टियों से सौदेबाजी कर रहे हैं छोटे दल

अपना दल और निषाद पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन

भाजपा के दोनों सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अपना दल ने 17 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की, जिस पर उसने चुनाव लड़ा था. अपना दल, जो एक कुर्मी-केंद्रित पार्टी है, की स्थापना 1995 में डॉ सोनेलाल पटेल ने की थी. बाद में, यह अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल (सोनेलाल) और उनकी पत्नी कृष्णा पटेल के नेतृत्व में अपना दल (कामेरावाड़ी) में विभाजित हो गई. अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाला अपना दल गुट भाजपा के साथ गठबंधन में है, जबकि कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाला दूसरा गुट समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है.

ये भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स देख थरूर ने किया पोस्ट शेयर, कश्मीरी पंडितों को लेकर कही ये बात

बीजेपी- सपा के बाद अपना दल ने जीती सबसे ज्यादा सीटें

अपना दल, 12 सीटों के साथ, कांग्रेस से काफी आगे है जिसे दो सीटों से संतोष करना पड़ा और बसपा जो सिर्फ एक सीट पर कामयाब रही. सूत्रों के मुताबिक, अपना दल अब सरकार में बड़ा हिस्सा चाहता है. अपना दल के एक नेता ने कहा कि हमें कम से कम चार मंत्री पद मिलने चाहिए. हम बिना किसी सौदेबाजी के भाजपा के साथ रहे हैं और अब हमारे योगदान को मान्यता दी जाए. 

निषाद पार्टी ने भी जीती 6 सीटें

एक अन्य भाजपा सहयोगी, निषाद पार्टी ने राज्य चुनावों में छह सीटें जीती हैं. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद एमएलसी हैं, उनके बेटे प्रवीण निषाद सांसद हैं और उनके छोटे बेटे सरवन निषाद विधायक चुने गए हैं. राजनीति में अपने पूरे परिवार के साथ, संजय निषाद अब उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित होना चाहते हैं. वे कहते हैं कि मेरा समुदाय यही चाहता है और भाजपा उनकी भावनाओं से वाकिफ है.

सपा गठबंधन में भी छोटे दलों ने पहुंचाया है फायदा

सपा गठबंधन में, छोटे दल भी बड़े लाभ का लक्ष्य बना रहे हैं, भले ही गठबंधन विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन कर रहा हो. रालोद -आमतौर पर एक मितभाषी राजनीतिक संगठन - 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधान परिषद में सीटों का बड़ा हिस्सा चाहता है. हालांकि, रालोद ने कहा है कि वह सपा के साथ अपना गठबंधन जारी रखना चाहती है और वह अनुचित दबाव नहीं डाल सकती है.

सुहेलदेव पार्टी सपा के लिए बनी संकटमोचन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, जिसने सपा के साथ गठबंधन में छह सीटें जीती हैं, पहले से ही एक संभावित संकटमोचक के रूप में उभर रही है. एसबीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें पहले चरण के बाद सपा की हार का आभास हो गया था, लेकिन स्पष्ट कारणों से चुप रहे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव राजभर के साथ बैठक से बचते रहे हैं और सूत्रों ने कहा कि अगर एसबीएसपी प्रमुख गैर-जिम्मेदाराना बयान देते रहे तो गठबंधन जारी नहीं रह सकता है.

ये भी पढ़ें: किसी फिल्म को टैक्स फ्री करने से क्या होता है, कितनी मिलती है छूट? यहां जानिए सबकुछ

अब लोक सभा चुनाव की तरफ है सबकी नजर

कृष्णा पटेल के नेतृत्व में अपना दल के अलग हुए धड़े ने कोई सीट नहीं जीती है, हालांकि इसकी नेता पल्लवी पटेल ने समाजवादी टिकट पर सिराथू सीट जीती है. कृष्णा पटेल बिना किसी सौदेबाजी के सपा के साथ गठबंधन जारी रखना पसंद करेंगी क्योंकि उनकी पार्टी के लिए राज्य की राजनीति में पैर जमाना जरूरी है. हालांकि, सभी छोटी पार्टियां अब लोक सभा चुनाव की ओर देख रही हैं और इसके लिए टिकटों में हिस्सेदारी चाहती हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Trending news