संभल मामले पर 'सुप्रीम' आदेश के बावजूद सियासत जारी, BAN के बावजूद SP नेता जाने पर अड़े; यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम
Advertisement
trendingNow12537699

संभल मामले पर 'सुप्रीम' आदेश के बावजूद सियासत जारी, BAN के बावजूद SP नेता जाने पर अड़े; यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम

Ghaziabad​ News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या पर पुल‍िस तैनात थी और जैसे ही सपा सांसद वहां पहुंचे, उनकी गाड़ियों को रोक द‍िया गया. पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर आगे जाने की अनुमति दी. इसके चलते पीछे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. 

File Photo

UP Delhi Border: संभल में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. जामा मस्जिद मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद भी बयानबाजी जारी है. कुल मिलाकर मामले को लेकर यूपी में जमकर सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है तो बीजेपी सपा पर तुष्टिकरण और भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा रही है. दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के एक डेलिगेशन को यूपी पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक लिया. इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. 

मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद और सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरेंद्र मलिक को यूपी गेट पर रोका गया. दिल्ली से संभल जाते हुए मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया. इसकी वजह से लंबा जाम देखने को मिला. इसके साथ साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को भी रोका गया है.

नेतागिरी से आम जनता परेशान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या पर पुल‍िस तैनात थी और जैसे ही सपा सांसद वहां पहुंचे, उनकी गाड़ियों को रोक द‍िया गया. पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर आगे जाने की अनुमति दी. इसके चलते पीछे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक से कहा क‍ि उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं है. एसीपी के आने पर ही पोजीशन क्लियर हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- क्या चीता निरवा के हमले से कूनो नेशनल पार्क में हुई शावकों की मौत? एक्सपर्ट्स के जवाब ने चौंकाया

इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी की मनमानी है. इसके चलते उन्‍हें आगे जाने से रोका जा रहा है. कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और अगर पुलिस ने उन्हें रोका, तो कानून के दायरे में वह अगला कदम उठाएंगे. फिलहाल सांसदों को काफी देर रूकने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा है. उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को सोमवार को संसद में जरूर उठाएंगे. उनके रोके जाने के दौरान कई किलोमीटर का जाम लगा रहा. (इनपुट: IANS)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news