Gyanvapi row: ' भगवान शिव कैलाश पर विराजमान हैं जहां चीन का कब्जा और 'भक्त' उन्हें कहीं और ढूढ़ रहे हैं', सामना में कसा गया तंज
Advertisement

Gyanvapi row: ' भगवान शिव कैलाश पर विराजमान हैं जहां चीन का कब्जा और 'भक्त' उन्हें कहीं और ढूढ़ रहे हैं', सामना में कसा गया तंज

Shiv Sena on Gyanvapi row: शिव सेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला है. सामना में प्रकाशित लेख के मुताबिक, 'बीजेपी 2024 के आम चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रही है. इसी रणनीति के तहत अब मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढे जा रहे हैं.'

Gyanvapi row: ' भगवान शिव कैलाश पर विराजमान हैं जहां चीन का कब्जा और 'भक्त' उन्हें कहीं और ढूढ़ रहे हैं', सामना में कसा गया तंज

Saamana editorial on BJP: शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना में छपे संपादकीय के जरिए ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Row) का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सामना में प्रकाशित लेख के मुताबिक, 'इन दिनों मोदी सरकार मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढ़ रही है. उसकी उसका फोकस अलग अलग स्थानों के नाम बदलने पर भी है. हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Row) के बाद अब मंदिर (Temple) और मस्जिद (Mosque) ही बीजेपी (BJP) का विकास मॉडल बन चुका है.'

2024 के चुनाव की जमीन तैयार कर रही बीजेपी: सामना

इसके साथ ही शिवसेना ने चीन के साथ सटी देश की सीमा पर तनाव का मुद्दा उठाते हुए पूंछा कि चीन के खिलाफ करवाई करने के बजाए सरकार, समाज को बाटने का काम कर रही है. कश्मीर घाटी में हाल ही में हुई कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए ये कहा गया कि 'अयोध्या झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है' जैसे नारे हिंदुत्ववादियों को सुख देते हैं लेकिन कश्मीर में हिंदू पंडितों का फिर से शुरू हुआ दमन भी काशी-मथुरा जितना गंभीर मुद्दा है.

ये भी पढ़ें - Gyanvapi Row: 'हमने 3 मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने; अब सारे वापस लेंगे', इस BJP विधायक के विवादित बोल

'शिव कैलाश में विराजमान और 'भक्त' उन्हें कहीं और ढूंढ़ रहे'

सामना के मुताबिक, 'वाराणसी स्थित ज्ञानवापी का मुद्दा बीजेपी ने एजेंडे पर ले लिया है. सर्वे और वीडियोग्राफी के बाद मस्जिद से शिवलिंग मिलने की बात कही गई. बीजेपी नेता अब ये फैला रहे हैं कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राजधानी लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने जा रहे हैं. बीजेपी का विकास का मॉडल इसी तरह चल रहा है. हनुमान चालीसा पाठ से जुड़ा मामला बहुत देर नहीं चला. हर बार कोई नई राम कहानी या कृष्ण कथा रची जाती है. जिसका मूल रामायण-महाभारत से संबंध नहीं होता है. लेकिन लोगों को उकसाते रहने का काम तेजी से चल रहा है. ताज महल की जमीन के नीचे क्या छिपा है सब खोदकर निकालो, दिल्ली की जामा मस्जिद पर भी बीजेपी के साक्षी महाराज ने दावा ठोंक दिया है. दुनिया कहां जा रही है और हम क्या कर रहे हैं? कैलाश पर्वत समस्त हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. कैलाश पर्वत पर भगवान शिव विराजमान हैं. उस जगह पर चीन का कब्जा है और भक्त लोग उन्हें ताजमहल के नीचे ढूंढ़ रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - Kanpur Double Murder: 'साहब वजह मत पूछिए...' सोते समय बहू-बेटे का गला रेतने वाले बुजुर्ग बाप ने कही ये बात

Trending news