Odisha में 15 दिनों में तीसरे रूसी नागरिक की मौत, जहाज के लंगर पर मिला शव; गहराया रहस्य
Advertisement

Odisha में 15 दिनों में तीसरे रूसी नागरिक की मौत, जहाज के लंगर पर मिला शव; गहराया रहस्य

Russian Man found dead: ओडिशा में पिछले 15 दिनों में तीसरे रूसी नागरिक का शव मिला है, जिसके बाद रहस्य गहराता जा रहा है.

Odisha में 15 दिनों में तीसरे रूसी नागरिक की मौत, जहाज के लंगर पर मिला शव; गहराया रहस्य

Russian Man deaths at Odisha: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच ओडिशा में एक और रूसी नागरिक मृत पाया गया है. ओडिशा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जब कोई रूसी नागरिक मृत पाया गया है.

जहाज में मिली रूसी नागरिक की लाश

पुलिस ने बताया कि ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले जहाज में 51 वर्षीय रूसी नागरिक मिलाकोव सर्गेई (Milyakov Sergy) की लाश मिली है. इसके बाद ओडिशा पुलिस (Odisha Police) मामले की जांच कर रही है. लेकिन, अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

मिलाकोव सर्गेई (Milyakov Sergy) पारादीप के रास्ते बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से मुंबई जा रहे जहाज एमबी अलदना का मुख्य अभियंता था. जहाज के अपने कक्ष में वह सुबह साढ़े चार बजे मृत पाया गया. पारादीप पत्तन न्यास के अध्यक्ष पीएल हरानंद ने रूसी इंजीनियर की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

15 दिनों में तीसरे रूसी नागरिक की मौत

इससे पहले दिसंबर के उत्तरार्द्ध में दक्षिणी ओडिशा के रायगढ़ शहर में एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. रूसी सांसद पावेल एंटोव (65) की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि व्लादिमीर बाइडेनोव (61) 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे. ओडिशा पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news