Republic Day पर दिल्ली मेट्रो में करें फ्री टिकट लेकर सफर, बस करना होगा ये काम
Advertisement

Republic Day पर दिल्ली मेट्रो में करें फ्री टिकट लेकर सफर, बस करना होगा ये काम

74th Republic Day: आज आपके पास दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में फ्री टिकट (Free Ticket) लेकर सफर करने का मौका है. फ्री टिकट आपको उसी मेट्रो स्टेशन से मिल जाएगा, जहां से आप यात्रा शुरू करेंगे.

दिल्ली मेट्रो में फ्री सफर

Delhi Metro Free Ticket: देश आज 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर साल की तरह बड़ी धूमधाम से होगा. इस बार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कई मायनों में अलग है. गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) पहली बार कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसका नाम राजपथ था. पहली बार परेड देखने के लिए पहली कतार में कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर, उनके रिश्तेदार और रिक्शा चालक होंगे, पहले इस कतार में वीवीआईपी बैठते थे. आप इस मौके पर दिल्ली मेट्रो में फ्री टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं. आपको इसके लिए बस एक छोटा सा काम करना होगा.

दिल्ली मेट्रो का फ्री टिकट

बता दें कि अगर आप दिल्ली में हो रही गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो में फ्री टिकट लेकर सफर कर सकते हैं. आप आज सुबह 8 बजे तक रिपब्लिक डे का पास या Invitation दिखाकर दिल्ली मेट्रो का फ्री टिकट ले सकते हैं. दिल्ली मेट्रो के इन फ्री कूपन की मदद से आप दोपहर 2 बजे तक मेट्रो से एग्जिट भी कर सकते हैं.

कहां से मिलेगा मेट्रो का फ्री टिकट?

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो का फ्री टिकट आप उसी मेट्रो स्टेशन से ले सकते हैं जहां से आप यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसके बाद आप केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो से निकलकर गणतंत्र दिवस स्थल यानी कर्तव्य पथ पर पहुंच सकते हैं.

परेड खत्म होने के बाद फिर से फ्री में सफर

डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद, रिपब्लिक डे परेड का पास या Invitation लिए लोग फिर से केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन में फिर से प्रवेश कर सकते हैं.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news