Republic Day 2021: किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच बंद रहेगा आनंद विहार ISBT, इस वजह से उठाया गया कदम
Advertisement

Republic Day 2021: किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच बंद रहेगा आनंद विहार ISBT, इस वजह से उठाया गया कदम

Republic Day 2021: किसानों की ट्रैक्टर परेड को देखते हुए दिल्ली के परिवहन विभाग ने 26 जनवरी को आनंद विहार बस अड्डे को बंद रखने की घोषणा की है. यह जानकारी दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त (संचालन) केके दहिया ने दी. 

 

Republic Day 2021: किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच बंद रहेगा आनंद विहार ISBT, इस वजह से उठाया गया कदम

नई दिल्लीः किसानों की 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड (ISBT)  को देखते हुए मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डा (ISBT) पूरे दिन बंद रखने की घोषणा की गई है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए पुलिस से मिले अनुरोध के बाद यह निर्णय लिया गया.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi Government) के विशेष आयुक्त (संचालन) केके दहिया ने कहा, 'ऐहतियाती उपाय के तहत आनंद विहार बस अड्डा मंगलवार को बंद रहेगा. इस बस अड्डे से आने-जाने वाली सभी बसों को सराय काले खां बस अड्डे से चलाया जाएगा.' आनंद विहार बस अड्डा गाजीपुर बॉर्डर के पास है, जहां पर किसान पिछले 2 महीने से धरना दे रहे हैं. किसानों की मंगलवार को होने वाली ट्रैक्टर परेड सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से रवाना होंगी.

ये भी पढ़ें-Sharad Pawar का कोश्यारी पर निशाना, बोले- Kangana Ranaut से मिलने का समय है लेकिन किसानों के लिए नहीं

 

Trending news