लड़कियों की जींस की पॉकेट बहुत छोटी क्यों होती है?

Shiv Govind Mishra
Oct 25, 2023

महिलाओं की जींस

क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि आखिर पुरुषों और महिलाओं की जींस की पैंट की जेब में भारी फर्क होता है.

पुरुषों की पॉकेट

पुरुषों की पॉकेट बड़ी तो महिलाओं की पॉकेट छोटी होती है? आखिर ऐसा क्यों होता है, क्या आपके मन में यह सवाल कभी आया है?

एमिली केल

इस सवाल का जवाब फैशन मशहूर फैशन डिजाइनर एमिली केलर ने दिया है. हालांकि एमिलि केलर के अलावा हर शख्स के अलग जवाब भी हो सकते हैं.

Quora

Quora पर अपना जवाब देते हुए एमिली ने खुलासा किया कि इसके पीछे वजहे हैं. एमिली का पहला जवाब है कि यह सस्ती होती है, असली जेब में ज्यादा खर्च आएगा इसलिए छोटी जेब लगाई जाती है.

फैशन की क्वॉलिटी

साथ ही उन्होंने बताया कि तेजी के साथ बदले फैशन की वजह से क्वॉलिटी पर खास ध्यान रखने की कोई वजह नहीं बनती. अगर आप जेब खत्म ही कर देते हैं तो कंपनियों को ज्यादा फायदा मिलेगा.

महिलाओं की जींस

इसके अलावा डिज़ाइनर का कहना है कि महिलाओं की जींस आजकल शरीर से बिल्कुल चिपकी हुई होती है. ऐसे में अगर महिलाओं की जेब लंबी बनाई जाती है तो फिर वो लोगों को नजर आएगी.

ये है वजह

ऐसे में अगर महिलाएं जेब में कुछ रखे हुए होंगी तो वो चीजें उनकी जांघों पर नजर आएंगी.

लाइक्रा स्ट्रेच

डिज़ाइनर आगे कहती हैं कि ज्यादातर महिलाओं की जीन्स फ़ैब्रिक में लाइक्रा स्ट्रेच की कुछ मात्रा के साथ बनाई जाती हैं.

सिलवटें पड़ जाएंगी

अगर रियल जेबों (बड़ी जेबों) का इस्तेमाल किया जा जाए तो फिर जेब में अंदर की तरफ सिलवटें पड़ जाएंगी.

फैशन डिज़ाइनर्स

इस दौरान एमिली ने सभी फैशन डिज़ाइनर्स का बचाव करते हुए कहा कि फैशन डिजाइनर को दोष मत दो, क्योंकि यह शायद उनकी गलती नहीं है....

विचारशील वस्त्र डिजाइन

...हम अपना काम करते हैं, और विचारशील वस्त्र डिजाइन करते हैं. लेकिन असल में जो बात सामने आती है वह है बजट. हम सिर्फ इतना ही कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story