आर्मी कैंटीन में क्यों मिलता है सामान सस्ता ?

Pratiksha Maurya
Nov 02, 2024

आर्मी

बॉर्डर पर वीर जवान अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं, जिसका एहसान उतारा नहीं जा सकता.

हालांकि, भारत सरकार द्वारा जवानों और उनके परिवारों को कई सुविधाएं दी जाती है.

आर्मी कैंटीन

ऐसी ही एक सुविधा आर्मी कैंटीन भी है, जिसमें सामान काफी सस्ता मिलता है.

सस्ता सामान

आर्मी कैंटीन घर का सामान, कपड़े, जूते आदि चीजें कम दामों पर मिलती है.

आपके भी मन में आया होगा कि आखिर आर्मी कैंटीन में सामान सस्ता क्यों मिलता है? आइए जानते हैं इस बारे में...

सरकारी सब्सिडी

आर्मी कैंटीन को सरकार द्वारा सब्सिडी मिलती है, जिससे सामान की कीमत कम होती है

थोक खरीद

आर्मी कैंटीन आमतौर पर थोक में सामान खरीदती है, जिससे उन्हें अच्छे दामों पर उत्पाद मिलते हैं.

लाभ का उद्देश्य नहीं

आर्मी कैंटीन का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होता, जिससे सस्ती दर पर आवश्यक वस्तुएं मिलती हैं.

सीधे सप्लाई चैन

कैंटीन सामान सीधे निर्माताओं या वितरकों से प्राप्त करती है, जिससे बीच में के दलालों की लागत कम हो जाती है.

विशेषकर आवश्यक सामान

आर्मी कैंटीन में अक्सर ऐसे सामान होते हैं जो सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर चुने जाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story