कहां और कैसे आई थी हमारी पृथ्वी?

Oct 25, 2024

कई लोगों के मन में सवाल आता होगा कि जिस पृथ्वी पर हम रहते हैं, वो कहां से आई है.

सौर नेब्युला-करीब 4.6 अरब साल पहले गैस और धूल के बड़े बादलों से पृथ्वी बनी.

इसी वक्त नेब्युला के केंद्र में संकुचन से सूरज का निर्माण हुआ.

बादलों के गुरुत्वाकर्षण ने इसे धीरे-धीरे एक डिस्क में खींच लिया.

प्लैनेटेसिमल्स गैस और धूल के छोटे-छोटे कणों का निर्माण हुआ, जो ग्रहों में बदलने लगे.

प्लैनेटेसिमल्स के टकराने से धरती यानी पृथ्वी का निर्माण हुआ.

शुरुआत में पृथ्वी गर्म, पिघले हुए मैग्मा की गेंद, जिसमें ठोस क्रस्ट बना.

VIEW ALL

Read Next Story