घर में बाथरूम को या तो उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए. घर का बाथरूम कभी भी दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम में नहीं होना चाहिए.
Pragati Awasthi
Nov 07, 2023
किचन पास ना हो
अपने घर में कभी भी बाथरूम को किचन के सामने या उसके बगल में नहीं बनवाना चाहिए.
पॉट सीट की दिशा
आपके घर के बाथरूम की पॉट सीट या तो पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में हो.
बाल्टी खाली नहीं
बाथरूम में पानी की बाल्टी खाली नहीं होनी चाहिए लेकिन अगर इसे खाली ही रखना है तो इसे उल्टा कर दें.
नीला रंग शुभ
बाथरूम में अगर नीले रंग की बाल्टी या मग रखा जाएं तो ये अच्छा माना जाता है.
दरवाजा रखें बंद
बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें, खुला दरवाजा नकराकात्मक ऊर्जा घर में लाता है.
लीकेज ना हो
बाथरूम का नल हमेशा सही हो खराब या लीक करता नल आपका बैंक बैलेंस बिगाड़ सकता है.
खिड़की जरूर हो
बाथरूम की नेगेटिविटी को बाहर करने के लिए हमेशा बाथरूम में एक खिड़की होनी चाहिए हालांकि इसकी ऊंचाई और आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)