हवाई जहाज में स्टीयरिंग होता है या नहीं? जानिए

Sandhya Yadav
Nov 04, 2023

हवाई जहाज बेहतर ऑप्शन

अगर आपके पास पैसा है और आप कहीं दूर की यात्रा करना चाहते हैं तो हवाई जहाज से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं होता है.

समय बचता

मान लीजिए कि अगर आपको विदेश यात्रा करनी है तो आपको हवाई जहाज से अच्छा कोई तरीका नहीं मिल सकता क्योंकि इससे आपके समय की बचत होती है.

लाखों लोग करते सफर

हवाई जहाज में हर दिन हजारों - लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं.

सफर का सपना

हवाई जहाज में बैठने का सपना हर कोई देखता है लेकिन पूरा नहीं हो पाता है.

स्टीयरिंग होती है या फिर नहीं

लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि हवाई जहाज में स्टीयरिंग होती है या फिर नहीं?

आसमान में मुड़ता कैसे

अगर हवाई जहाज में स्टीयरिंग नहीं होती है तो फिर यह आसमान में मुड़ता कैसे है?

हवाई जहाज में स्टीयरिंग 'नहीं' होती

आज हम आपको बताते हैं कि हवाई जहाज में स्टीयरिंग होती है या नहीं? इसका जवाब है 'नहीं' होती है.

विंग की मदद

हवाई जहाज आसमान में उड़ते समय विंग की मदद से दाएं या बाएं की तरफ मुड़ता है.

रेडियो और रडार

वाई जहाज में मौजूद रेडियो और रडार की सहायता से इन्हें रास्ते के बारे में पता चलता है.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल

इसके साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल पायलट को निर्देश देता रहता है कि उन्हें किस दिशा की तरफ जाना है, किस दिशा की तरफ नहीं.

होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर

इसके अलावा हवाई जहाज के पायलट को रास्ता दिखाने के लिए होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर का भी इस्तेमाल किया जाता है.

रास्ते के बारे में समझने में आसानी

इन मदद की वजह से एरोप्लेन के पायलट को रास्ते के बारे में समझने में आसानी हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story