डिश के नाम पर है उदयपुर के इस हिल स्टेशन का नाम, है बेहद खूबसूरत

उदयपुर

वैसे तो राजस्थान के उदयपुर में घूमने वाली कई जगहें हैं लेकिन आज आपको यहां की खास हिल के बारे में बताने जा रहे हैं.

राजस्थान के उदयपुर में रायता हिल्स के नाम से बेहद प्यारी जगह है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.

टूरिस्ट प्लेस

रायता हिल्स भारत के सबसे बड़े राज्य उदयपुए के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में शामिल है और यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है.

रायता हिल्स

रायता हिल्स उदयपुर के एक छोटे से गांव में ये जगह बसी हुई है. यहां करीब 150 घर ही हैं. इनकी आबादी मात्र 650 है. यह उदयपुर से 28 किमी की दूरी पर मौजूद है.

प्राकृतिक सुंदरता

रायता हिल्स की हरी-भरी घाटियां और प्राकृतिक सुंदरता बड़ी संख्या में लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं.

मानसून

रायता हिल्स में घूमने का सबसे अच्छा मानसून का मौसम है, क्योंकि इस दौरान चारों तरफ हरियाली छाई रहती है.

शांति

रायता हिल्स बेहद ही शांत जगह है. जहां आप एक अच्छा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं.

ट्रैवल

ट्रैवल के लिहाज से यह काफी अच्छी जगह है. केवल बाइक और कार ही जा सकते हैं

शूटिंग

तमाम कपल्स यहां पर शूटिंग के लिए आते हैं. सूर्योदय के अद्भुत दृश्यों को देखने के लिए सुबह जल्दी शुरुआत निकल जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story