कोटा से कुछ ही दूरी पर स्थित है राजस्थान का गोवा, एक बार जरूर करें विजिट

Aman Singh
Oct 19, 2024

क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक जगह है, जिसे मिनी गोवा भी कहा जाता है.

अगर आप नहीं जानते तो चलिए आज आपको राजस्थान के मिनी गोवा के बारे में बताते हैं.

राजस्थान की ये जगह आपको गोवा के समुद्र तटों जैसी अनुभव दिलाएगा.

इस जगह को राजस्थान का मिनी गोवा कहा जाता है.

यह कोटा से करीब 30 से 35 किमी दूर स्थित है.

हाड़ौती संभाग में बरधा बांध को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है. बरधा बांध के चारों ओर हरियाली फैली हुई है.

यहां का पानी एकदम साफ होता है, जो कांच की तरह चमकता है, जिससे गोवा जैसा अहसास होता है.

बरधा बांध एक लोकप्रिय पिकनिक जगह के रूप में जाना जाता है.

बरधा बांध घूमने के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story