Tips To Maintain House: बारिश के मौसम में घर की खूबसूरती रखनी है बरकरार, तो करें ये 4 काम

Pratiksha Maurya
Jul 11, 2024

Rainy season

बारिश के मौसम में घरों में नमी और गंदगी के चलते खूबसूरती कहीं खो जाती है.

Tips To Maintain House

ऐसे में कुछ आसान टिप्स फॉलो कर आप बारिश में भी अपने घर की खूबसूरती और सुंदरता बरकरार रख सकते हैं.

Plants

यदि आपने छत के बॉर्डर या बालकनी में पौधे लगा रखें हैं, तो उसे हटा दें.

Monsoon tips

बारिश के पानी कारण गमलों की मिट्टी नीचे गिरने गलती है, जिससे दीवार गंदी हो जाती है.

Home cleaning tips

बारिश के मौसम में अक्सर भीग कर घर आते हैं, तो पानी और कीचड़ से फर्श बहुत जल्दी गंदा हो जाता है.

Doormat

घर के मेन गेट पर पानी सोखने वाले डोरमेट लगाएं, जिससे फर्श पानी और कीचड़ गंदा न हो.

Home care

बारिश में अक्सर छत और बरामदे में पानी जमा होने से काई या कीचड़ हो जाता है. ऐसे में उसे नियमित साफ करते रहें.

Home tips

कोई भी गिला कपड़ा बिना सुखाए घर में यहां-वहां न रखें, वरना बदबू आने लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story