राजस्थान उपचुनाव

राजस्थान की 5 सीटों पर उपचुनाव होगें. इस सीटों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियां लगातार मंथन कर रही हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 08, 2024

राजस्थान उपचुनाव 2024

बीजेपी ये साफ कर चुकी है कि इस बार वह पुराने चेहरों को तवज्जो देगी.

उपचुनाव 2024

वहीं कांग्रेस और बीजेपी के साथ अन्य दलों का भी ये दावा है कि जीत उन्हीं की होगी.

चौरासी उपचुनाव 2024

हालांकि किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

राजकुमार रोत

बता दें कि राजकुमार रोत ने इस बार सांसद का चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गए. इस वजह से चौरासी सीट पर उपचुनाव होगा.

सुशील कटारा

चौरासी विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो चर्चा है कि भाजपा पूर्व मंत्री सुशील कटारा को मैदान में उतार सकती है.

चौरासी उपचुनाव 2024

चर्चा ये भी है कि सुशील कटारा का नाम लगभग फाइनल है बस घोषणा होने की देर है.

ताराचंद भगोरा

वहीं कांग्रेस की बात करें तो चर्चा है कि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा को कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है.

पोपट खोकरिया

इसके अलावा बीएपी को लेकर चर्चा है कि झोथरी प्रधान पति पोपट खोकरिया को टिकट मिल सकता है.

अनिल चिखली

हालांकि बीएपी पार्टी से एक और नाम की चर्चा है कि अनिल चिखली.

VIEW ALL

Read Next Story