WhatsApp

WhatsApp का इस्तेमाल देश और दुनिया में ज्यादातर लोग कर रहे हैं. WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए कई नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 28, 2024

WhatsApp का लेटेस्ट नया फीचर

WhatsApp का एक ऐसा की फीचर है Delete for Everyone. इस फीचर की मदद से अगर आपने किसी को गलत मैसेज सेंड कर दिया है तो आप उस तुरंत डिलीट कर सकते हैं.

WhatsApp Tips

लेकिन जिसने भी आपको मैसेज करने के बाद डिलीट किया है आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में उस मैसेज को पढ़ सकते हैं.

WhatsApp Tricks

साथ ही इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप के इस्तेमाल की जरूरत भी नहीं है.

Tech Tips

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबोइल की सेटिंग्स में जाएं.

Tech News

इसके बाद नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार (Notification & status bar) के ऑपशन को चुनें.

Technology News

स्क्रॉल डाउन करने पर आपको मोर सेटिंग्स (More Settings)का ऑपशन दिखाई देगा.

Notification History

यहां आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History)का ऑपशन दिखाई देगा

WhatsApp फीचर्स

यहीं पर आपको डिलीट किया हुआ मैसेज दिखाई देगा.

कुछ सलेक्टेड मोबाइल में काम करता है फीचर

हालांकि ये फीचर कुछ ही एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) में सपोर्ट करता है.

VIEW ALL

Read Next Story