Gmail

अपने यूजर्स के लिए Gmail नए-नए अपडेट रोल आउट करता रहता है.

Harshul Mehra
Oct 07, 2024

Tech Tips

कार्य क्षेत्र या अन्य कामों में व्यस्त होने के कारण कई बार अपडेट्स से चूक जाते हैं.

Gmail हिडन फीचर्स

आपको बताते हैं Gmail का के उस खास फीचर के बारे में जिसकी जरूरत आपको कभी न कभी महसूस हुई होगी...

जीमेल खास फीचर्स

और शायद आगे भी Gmail के इस खास फीचर की जरूरत पड़ जाए.

Gmail पर Undo टाइम कैसे बढ़ाएं

ये फीचर है Gmail का Undo टाइम बढ़ाने का...जिसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है.

जीमेल पर मेल का अनडू टाइम कैसे सेट करें

कई बार जल्दबाजी में गलत मेल सेंट हो जाता है. ऐसे में Undo करने के लिए बाय डिफॉल्ट 5 सेकेंड का टाइम किया हुआ है.

टेक्नोलॉजी न्यूज

इस टाइम को 30 सैंकड तक बढ़ाया किया जा सकता है.

टेक टिप्स

इसके लिए आपको डेक्स्टॉप या लैप्टॉप से लॉगइन करना होगा.

Gmail पर Undo टाइम बढ़ाने का ऑप्शन

यहां आपको ऊपर की ओर Settings का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद See all settings को चुने.

Gmail पर Undo टाइम कैसे बढ़ाते हैं

यहां आपको Undo Send का ऑप्शन दिखाई देगा. आप इसे 5 से लेकर 30 सेकेंड के बीच अपने अनुसार बढ़ा कर सेट कर सकते हैं.

Gmail Tips

ऐसे में अगर आप किसी को गलती से गलत मेल सेंट कर देते हैं तो आपको Undo करने के लिए भरपूर समय मिलेगा.

जी-मेल

ऐसे ही जी-मेल पर और भी कई फीचर्स मौजूद हैं,

VIEW ALL

Read Next Story