सपने में पानी देखने शुभ होता है या अशुभ

Sneha Aggarwal
May 10, 2024

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सभी सपनों का कुछ न कुछ मतलब होता है. सपने हमारी लाइफ में कुछ इशारों करते हैं.

सपने

ऐसे में जानिए सपने में पानी को नदी, तालाब और कुंड देखने शुभ माना जाता है.

मुश्किल

सपने में बहता पानी देखने का मतलब होता है कि आपकी लाइफ में मुश्किलों का आना-जाना लगा रहेगा.

विवाद

बहते पानी को देखना का अर्थ भी ये होता है कि किसी से भी बिना वजह के वाद विवाद ना करें.

शुभ संकेत

सपने में पानी किसी चीज को तैरते हुए देखना शुभ संकेत होता है.

इशारा

ये इस बात का इशारा करता है कि आपकी लाइफ में जो भी उलझन चल रही है, वो सभी खत्म हो जाती है.

शांति

सपने में गहरी और शांत नदी देखना शुभ होता है. ये देखने से लाइफ में शांति बनी रहती है.

मान-सम्मान

सपने में साफ पानी देखना भी शुभ माना जाता है, जिसका मतलब होता है कि समाज में मान-सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही नौकरी और व्यापार में भी खूब लाभ मिलता है.

गहरे कुंड

सपने में गहरे कुंड देखना भी शुभ माना जाता है. ये धन मिलने का संकेत होता है.

गंदा पानी

सपने में गंदा पानी देखना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब संकट का इशारा आता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story