ये मां के गर्भ से ही एक योद्धा के रूप में निकलते हैं.
Pragati Awasthi
Oct 12, 2023
नेतृत्व की गजब की क्षमता
इन लोगों में टीम की लीड करने की गजब की क्षमता होती है.
दृढ़ता
कभी हार नहीं मानने वाले ऐसे लोग जीत कर ही दम लेते हैं.
आत्मविश्वासी
ये लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं.
पॉजिटिव
ये लोग सकारात्मक विचारों के धनी होते हैं.
क्रिएटिव
ये लोग बेहद रचनात्मक होते हैं,जो की इनकी पर्सनालिटी से ही दिख जाता है.
अलग पहचान
भीड़ में भी अलग दिखते ये लोग हर हालात का सामना करने की क्षमता रखते हैं.
ग्रहण का असर
ग्रहण में जन्म के चलते इन लोगों को बचपन तो प्रभावित नहीं होता है, लेकिन युवावस्था में कुछ परेशानी हो सकती है.
गंडमूल पूजा जरूरी
इस लिए जब भी किसी बच्चो का जन्म ग्रहण में होता है तो उसकी गंडमूल पूजा करा दी जाती है.
सेहत
ग्रहण में जन्मे बच्चों को सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियां हो सकती हैं.
अंत में जीत पक्की
जीवन में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन अपने उच्च मनोबल से ये जीत ही जाते हैं.
(डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)