जब इंद्रजीत ने ब्रह्मास्त्र जैसे शक्तिशाली हथियार का इस्तेमाल किया और लक्ष्मण को गंभीर रूप से घायल कर दिया, तब हनुमान उन्हें बचाने के लिए हिमालय जाना पड़ ताकि वह जीवन देने वाली संजीवनी जड़ी बूटी ले आए जिससे लक्ष्मण की जान बचाई जा सके.
Nov 08, 2023
अद्भूत निष्ठा और प्रेम
हिमालय में संजीवनी बूटी के लिए हनुमान की वीरता और उनकी खोज कर पहाड़ लाने की क्षमता अद्भूत थी, और यह भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण के प्रति उनकी निष्ठा और प्रेम का प्रमाण था
अद्वितीय भक्ति
हनुमान ने हिमालय से संजीवनी बूटी लाकर और लक्ष्मण के जीवन की रक्षा की और भगवान राम के प्रति अपनी अद्वितीय भक्ति साबित किया.
संजीवनी में पुनर्जीवित करने की शक्ति
संजीवनी बूटी, जिसमें मृतकों को पुनर्जीवित करने की शक्ति थी, उसे लाने के लिए उन्होंनें संजीवनी बूटी की पूरी पहाड़ को उठा लिया था.
संजीवनी बूटी
भगवान राम के आशीर्वाद से, हनुमान हिमालय पर गए और संजीवनी बूटी ले आए, जिससे लक्ष्मण मृत्यु के मुख से वापस आ गए.
शक्ति और बुद्धिमत्ता
संजीवनी बूटी, जो हिमालय में छिपी हुई थी, हनुमान द्वारा ढूंढी गई और ली गई, जिन्होंने लक्ष्मण को मृत्यु के कगार से बचाया,इस दौरान उनके मार्ग कई बाधाएं आई जिससे उन्होंनें अपनी शक्ति और बुद्धिमत्ता से हरा दिया.
दिव्य रुप
संजीवनी बूटी खोजने के लिए हनुमान का हिमालय तक का सफर काफी दिलचस्प था, इससे उनकी ताकत, गति और बुद्धिमत्ता का दिव्य रुप देखने को मिला.