माता सीता अपहरण

माता सीता का अपहरण कर जब लंकापति रावण उन्हे बलपूर्वक अपने साथ ले गया था.

Pragati Awasthi
Oct 30, 2023

कभी स्पर्श नहीं

लंका में माता सीता को रावण ने कभी स्पर्श तक नहीं किया.

डर

इसके पीछे रावण का एक बड़ा डर था छिपा है.

रंभा

दरअसल रावण के भाई कुबेर के बेटे नलकुबेर से अप्सरा रंभा शादी करना चाहती थी

नलकुबेर ने दिया श्राप

रंभा ने जब ये बात नलकुबेर को बताई तो वो क्रोधित हो गया नलकुबेर जानता था कि वो कभी भी रावण को युद्ध में नहीं हरा सकता है.

ये था डर

नलकुबेर ने रावण को श्राप दिया था, जिसके डर से रावण ने कभी भी माता सीता को नहीं छुआ.

सिर के हो जाएंगे टुकड़े

नलकुबेर का श्राप था कि अगर रावण ने किसी भी स्त्री से जबरदस्ती की तो उसके सिर के 7 टुकड़े हो जाएंगे. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story