होली दहन

24 मार्च यानी होलिका दहन के दिन राजपुर घराना का राजमहल रात में रोशनी से नहाया हुआ था.

राजकुमार पदनाभ सिंह

होलिका दहन के अवसर पर राजकुमार पदनाभ सिंह के रॉयल लुक ने सबको अपनी ओर खींचा

होलिका

इस अवसर पर राज घराने ने कई फीट की होलिका बनाई गई.

होलिका दहन की विधि

होलिका दहन की विधि को लेकर राजकुमार पदनाभ सिंह ने सारी विधियां पूरी की

होलिका दहन

होलिका जलाने के बाद उसकी उंची उठी लपटों देखते ही बनती थी. साथ ही यहां रिवाज है कि राजघराने में होलिका दहन की लड़कियों से ही राजधानी में होलिका दहन की शुरूआत होती है.

25 मार्च यानी फागोत्सव

होलिका दहन के अगले दिन जयपुर राजघराने ने पैलेस के आंगन रंगीलों राजस्थान उतार दिया था.

राजकुमार पदनाभ सिंह

होली पर राजकुमार पदनाभ सिंह लुक काफी डैंशिग था. वाइट कुर्ते और ब्लैक गॉगल वह काफी हैंडसम लुक दे रहें थे.

रंगोत्सव

पैलेस की हवा में सिर्फ अबीर गुलाल की खूशबू फैली हुई सभी के चेहरे रंगों से सराबोर थे.

गले लग कर

भाई बहन ने होली का आनंद उठाते हुए एक दूसरे को रंग लगाते हुए गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी.

विदेशी सैलानी

इस मौके पर पैलेस में विदेशी सैलानियों भी होली के रंग में दिखे

मस्ती

सभी ने जमकर मस्ती की और हना में जी भरकर रंग गुलाल उड़ाया

रंगीलो राजस्थान

इन तस्वीरों के आने के बाद देखकर सहसा यही निकला है रंगीलों राजस्थान

VIEW ALL

Read Next Story