राजस्थान में आंधी के साथ बारिश, जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिमी विक्षोभ का असर

राजस्थान में आज एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.

7 लोगों की मौत

प्रदेश का मौसम बिगड़ने और आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है.

मेघ गर्जन के साथ बारिश

वहीं, कोटा, चितौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर और प्रतापगढ़ के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई.

आंधी के साथ बारिश

इसके साथ ही इन इलाकों में तेज रफ्तार से आंधी चली. इसके अलावा बाकी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई.

मौसम का हाल

वहीं, प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहा.

तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, 27 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर के इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं.

तापमान में गिरावट

तेज हवाओं के चलने से यहां के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

शुष्क

27 अप्रैल से दोबारा मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

आंधी-बारिश

बता दें कि राजस्थान में 26 अप्रैल को आंधी के साथ तेज बारिश हुई.

VIEW ALL

Read Next Story