राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
Sandhya Yadav
May 30, 2024
तापमान में उतार चढ़ाव का दौर
प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर लगातार जारी है, वहीं तापमान में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है.
राहत की बूंदें
इसी के साथ कल से प्रदेश में राहत की बूंदें बरसने वाली हैं.
48 डिग्री के करीब तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश का तापमान 50 डिग्री पहुंचने के बाद अब 48 डिग्री के करीब रह गया है.
तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट
पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई.
1 जून से हीटवेव से राहत
आगामी 48 घंटों में और 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की अधिक संभावना बन रही है.
तीव्र हीटवेव
आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में हीटवेव और तीव्र हीटवेव दर्ज हुई.
मौसम में बदलाव
कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों का बदलेगा मौसम बदलेगा,
बारिश की संभावना
कल से 2 जून के दौरान मेघगर्जन, तेज आंधी 40-50 Kmph हल्की/मध्यम बारिश की संभावना बन रही है.
तेज सतही धूल भरी हवाएं
आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं 20-30 Kmph राज्य के कुछ भागों में चलने की संभावना जताई जा रही है. जून के पहले सप्ताह तक प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान सामान्य के करीब दर्ज होने की संभावना है.