जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा कस्बे के 2 दुकानदार भाईयो ने स्थानीय व्यापारियों से करीब डेढ़ करोड़ रूपये लेकर फरार हो गए.
धौलपुर
धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के भामतीपुरा मौहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने और चांदी के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
ब्यावर
ब्यावर में जवाजा थानान्तर्गत ग्राम काबरा के पास बियाखेडा गांव की सरहद पर स्थित खेत पर शनिवार दोपहर में काम कर रही दो महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई.
टोंक
टोंक जिले की देवली थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के साथ हुई लूट की वारदात का शनिवार को खुलासा किया है.
अलवर
अलवर के थानागाजी तहसील के बामनवास ग्राम पंचायत स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेरा अंग्रेजी मीडियम स्कूल के अंदर बरसात का पानी आने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
फतेहपुर
फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड नंबर 39 जिला परिषद उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को फतेहपुर उपखंड कार्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया.
बारां
बारां कोतवाली थाना इलाके में अब चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं हैं. आए दिन चोरी व नकबजनी की वारदातें पुलिस को खुली चुनौती दे रही है.
बून्दी
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के 6 जुलाई को पहली बार बून्दी के प्रस्तावित स्वागत कार्यक्रम को लेकर जिला भाजपा ने शुरू की तैयारीया.
बारां
बारां शहर के कोटा रोड स्थित राज पैलेस होटल में बीती रात डॉक्टरों ने उत्पाद मचाया.शराब पार्टी के दौरान नशे में धुत डॉक्टर होटल स्टाफ से उलझ गए.
जयपुर
जयपुर जिले के रेनवाल थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई, मीटिंग में 1 जुलाई से लागू होने वाले नए कानून के बारे में सीएलजी सदस्यों को जानकारी दी गई.
बारां
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का बारां जिले में भी जमकर जश्न मनाया गया. शहर के प्रताप चौक पर जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए.
सीकर
सीकर जिला मुख्यालय पर आज जिला परिषद सभागार में रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. सीकर में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने 458 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे.
जालोर
जालोर क्लब में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जिला स्तरीय समारोह आयोजित हुआ, समारोह में विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने संबोधित किया.
जोधपुर
जोधपुर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में लगातार तीसरी बार मंत्री बनने के बाद आज पहली बार जोधपुर आ रहे हैं.
जैसलमेर
जैसलमेर में ट्रेलर ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी,जिसमें बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई,वहीं चार युवक घायल हो गए.