आपकी ढाणी की 15 बड़ी खबरें, जो आपको नहीं पता

Anuj Singh
Jul 01, 2024

धौलपुर

धौलपुर में गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को कैंथरी टोल प्लाजा पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

बारां

बारां शहर के कोटा रोड स्थित राज पैलेस होटल में बीती रात डॉक्टरों ने उत्पाद मचाया.शराब पार्टी के दौरान नशे में धुत डॉक्टर होटल स्टाफ से उलझ गए.

डूंगरपुर

डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने कुएं में नाबालिग के शव मिलने के मामले का आज खुलासा कर दिया है.पुलिस ने हत्या के आरोप में नाबालिग के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

डीडवाना

डीडवाना जिले को हरा भरा करने के लिए जिले भर में "मेरा वृक्ष मेरा परिवार" के नाम से आज जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में पौधरोपण अभियान का आगाज .

मकराना

मकराना के बोरावड़ से चावंडिया गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी भरने से आमजन परेशान नजर आ रहे हैं. हर बारिश के मौसम में समस्या होने और प्रशासन को बार-बार जानकारी देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर नाराज लोगों ने रविवार को आवागमन बंद कर दिया.

झुंझुनूं

झुंझुनूं में पल्स पोलियो अभियान का आज शुभारंभ हुआ. जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस लाइन के पास स्थित ममता की पाठशाला में एडीएम रामरतन सौंकरिया और सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाते हुए अभियान का शुभारंभ किया.

नीमकाथाना

नीमकाथाना जिले की डाबला पुलिस ने केबल चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों से चोरी की गई केबल भी बरामद की.

मकराना

मकराना उपखंड के भरनाई ग्राम के एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से एक युवक का शव मिला, जिसे उतरवाकर मकराना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया और रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

झुंझुनूं

झुंझुनूं शहर मे गाड़ी में सवार होकर आए युवकों द्वारा एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं.कुछ अज्ञात गाड़ी लेकर आए और व्यापारी जान से मारने की धमकी दी.

उदयपुर-बांसवाड़ा

उदयपुर-बांसवाड़ा जल जीवन मिशन की जांच रिपोर्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.इंजीनियर्स ने फर्मों को करोड़ों का फर्जी भुगतान कर दिया.अब जलदाय विभाग जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

झालावाड़

झालावाड़ जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रमुख श्रीमती प्रेमबाई दांगी और जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जिला जनाना अस्पताल के पोलियो बूथ के शुभारम्भ के साथ किया.

राजसमंद

राजसमंद जिले के केलवा स्थित नवल श्याम कृष्ण गोशाला में राजस्थान गो सेवा समिति की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संतों के सानिध्य में संपन्न हुआ.

जलदाय

जलदाय सचिव डॉ.समित शर्मा आईटी से पीएचईडी की दशा दिशा बदलेंगे.कल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी जल भवन में नए आईटी पोर्टल "कार्य प्रबंधन प्रणाली" (WMS) और राजस्थान जेजेएम डैशबोर्ड को लॉन्च करेंगे.

मलारना

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन नासूर बनता जा रहा है. अवैध बजरी खनन और परिवहन पर एसपी ममता गुप्ता ने 2 दिन पहले सख्त तेवर दिखाते हुए भाडोती चौकी प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था.

बारां

बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.

VIEW ALL

Read Next Story