मात्र एक रात में भीम ने बनाया था राजस्थान का ये रहस्यमयी किला

Aman Singh
Jul 26, 2024

राजस्थान को किलों का राज्य कहा जाता है, इस प्रदेश ने कई रहस्यमयी इतिहास धुपा रखे हैं.

विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के किले का इतिहास महाभारत काल से जोड़ा जाता है.

माना जाता है कि भीम ने यहां करीब 5000 वर्ष पहले एक किले का निर्माण करवाया था.

महाभारत के पात्र भीम ने चित्तौड़गढ़ का किले का निर्माण करवाया था.

हालांकि इतिहासकारों का मानना है कि इस किले का सातवीं शताब्दी में राजा चित्रांगद द्वारा करवाया गया था.

ये किला 700 एकड़ में फैला हुआ है.

ऐसा कहा जाता है कि संपत्ति की खोज में निकले भीम ने एक योगी से पारस का पत्थर मांगा.

योगी ने भीम से एख ऐसे किले की मांग की जिसका निर्माण रातों-रात हुआ हो.

योगी की शर्त पर भीम ने अपने बल और भाइयों की मदद से किला लगभग बना लिया था, लेकिन तभी योगी के मन में कपट जागा और उसने एक येजना बनाई.

योगी ने यति को मुर्गे कि आवाज में बांग देने को कहा जिससे भीम को लगे कि सवेरा हो गया और वो काम रोक दें. जिससे योगी को पारस का पत्थर ना देना पड़े.

जब भीम ने मुर्गे की बांग सुनी तो उन्हें कोध आया क्रोधित भीम ने जमीन पर अपनी एक एक लात मारी.

जिससे वहां एक बड़ा सा जलाशय बन गया. जिसे आज 'भीमलात' नाम से जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story