राजस्थान में इस जगह, शादी से पहले मां दूल्हे को पिलाती है दूध

Sneha Aggarwal
May 14, 2024

हर परंपरा प्रदेश के बिजौलियां में राजे-रजवाड़ों से चलती आ रही है.

सांकेतिक

हालांकि अब इस रिवाज को मां सांकेतिक पताशा खिलाकर निभाती है.

मान्यता

मान्यता के अनुसार, दूल्हे की मां शीतला माता से कहती है कि मैंने अपने बेटे को दूध और खून से सींचकर बड़ा किया है.

रक्षा

साथ ही अपने बेटे के लिए मां शीतला से उसकी रक्षा करने का आशीर्वाद मांगती है.

बिजौलियां गांव

यह परंपरा कोटा शहर के बिजौलियां गांव में शादी के दौरान निभाई जाती है, जो सालों से चली आ रही है.

प्रार्थना

इस रस्म को पूरा करते हुए दूल्हे की मां अपने बेटे की रक्षा के लिए माता रानी से प्रार्थना करती है.

मंदिर

कोटा शहर में एक शीतला माता और एक बेदरी माता का मंदिर स्थित है.

शीतला सप्तमी

इन मंदिरों में शीतला सप्तमी के दिन महिलाएं माता की पूजा करती हैं.

इस जगह में 12 कुम्हार परिवार रहते हैं.

इसी के चलते इस मंदिर के पुजारी भी एक कुम्हार ही है.

VIEW ALL

Read Next Story