Rajasthan Diwas 2024: 75 साल का हुआ राजस्थान, ऐसे बना देश का सबसे बड़ा राज्य

राजस्थान स्थापना दिवस

राजस्थान 30 मार्च, 1949 को बन गया था. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा सरदार वल्लभभाई पटेल ने 14 जनवरी, 1949 को किया था.

राजस्थान का इतिहास

इतिहासकारों की मानें, तो भारत की आजदी के बाद अजमेर-मेरवाड़ा भारत का हिस्सा बन गए, लेकिन बाकी राजघराने कशमकश में फंसे पड़े थे.

राजपूताना रियासतें

उस दौरान कुछ रियासतें पाकिस्तान के बहकावे में आ गई थी, तो कुछ स्वतंत्र रियासत रहना चाहती थी, लेकिन पटेल के प्रयासों से 22 रियासतें भारत में शामिल हो गई.

राजस्थान की रियासतें

18 मार्च, 1948 को पहले चरण में मत्स्य संघ बना, जिसमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतें विलय हुई थी.

राजस्थान संघ

25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालवाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, किशनगढ़ टोंक, कुशलगढ़ और शाहपुरा रियासतें विलय हुईं, जिससे राजस्थान संघ बना.

संयुक्त राजस्थान

18 अप्रैल को तीसरे चरण में उदयपुर रियासत विलय हुईं, तब संयुक्त राजस्थान बना.

वृहत्तर राजस्थान संघ

30 मार्च 1949 को चौथे चरण में संयुक्त राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर विलय हुईं, तो वृहत्तर राजस्थान संघ बना.

संयुक्त वृहद राजस्थान

15 मई 1949 को पांचवें चरण में वृहद राजस्थान और मत्स्य संघ को मिलाकर संयुक्त वृहद राजस्थान की स्थापना हुई.

सिरोही रियासत

26 जनवरी 1950 को छठे चरण में सिरोही रियासत को संयुक्त वृहद राजस्थान में मिलाया गया.

भारत का सबसे बड़ा राज्य

1 नवंबर 1956 को सातवें चरण में आबू और देलवाड़ा का विलय हुआ और आज राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में सबसे बड़ा राज्य है.

VIEW ALL

Read Next Story