राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, जानें शेड्यूल

Aman Singh
Oct 18, 2024

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है.

अब उपचुनाव वाली सीटों पर उतरने वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.

उपचुनाव में झुंझुनू, दौसा, रामगढ़, देवली-यूनिआट, खींवसर, सलूंबर और चौरासी सीट शामिल है.

आज से इन सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.

20 अक्टूबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे.

नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी.

नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

सभी सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

वहीं 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story