क्या आपने चखा बीकानेर की चाय पट्टी का स्वाद?

Zee Rajasthan Web Team
Jan 23, 2025

पूरे देश में बीकानेर की चाय पट्टी का स्वाद फेमस है.

यहां आने वाले लोग सुबह चाय, कचौड़ी और पराठे बड़े चाव से खाते हैं.

बीकानेर में चाय पट्टी काफी फेमस है, जो सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है.

हर रोज 5 से 6 हजार लोग चाय पट्टी पर खाने का मजा लेते हैं.

बीकानरे में हर रोज सुबह का नाश्ता चाय पट्टी पर ही होता है.

यहां आने वाले 50 फीसदी लोग चाय पट्टी पर ही खाते हैं, जो सुबह चाय और नाश्ते का मजा लेते हैं.

चाय पट्टी पर पराठे का साइज काफी बड़ा होता है और सब्जी फ्री मिलती है.

यहां पर आपको दही बड़ा, कचौड़ी, पापड़ी, कांजी बड़ा और कचौड़ी जैसी चीजें मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story