नकली बादाम करेंगा बीमार

ये नकली बादाम आपको बीमार, बहुत बीमार कर सकते हैं. तो इनकी पहचान करना जरूरी है.

Pragati Awasthi
Nov 07, 2023

रंग

नकली बादाम असली बादाम से थोड़ा अलग रंग का होता है और हल्का कड़वा हो सकता है.

छिलका कड़वा नहीं

असली बादाम का ऊपर का छिलका हल्के भूरे रंग का होता है. जो कड़वा नहीं होता है.

छिलका निकालना आसान

असली बादाम को कुछ घंटे पानी में भिगाने के बाद उसका छिलका आसानी से हट जाता है.

रगड़ कर देखें

बादाम खरीदने से पहले बादाम को हाथ में लेकर थोड़ा रगड़ कर देख लें, अगर रंग निकले तो ये नकली है.

पाउडर का प्रयोग

यानि की असली बादाम दिखाने के लिए ऊपर से पॉउडर से छिड़का गया है.

आसान तरीका

बादाम में प्राकृतिक रूप से तेल होता है, इसलिए असली बादाम की पहचान इससे आसानी से की जा सकती है.

बादाम का तेल

बादाम को एक कागज पर दबाकर देखें अगर तेल के निशान कागज पर आएं तो इसका मतलब है कि बादाम असली है.

लाल रंग की पॉलिश

अगर बादाम किसी पॉलिथीन में पैक किया गया है और आप खरीदने से पहले इसे खोल नहीं सकती हैं तो फिर आप ध्यान से देखें नकली बादाम पर लगे लाल रंग के कण दिखाई दे जाएंगे, जो ऊपर से की गयी पॉलिश होती है.

VIEW ALL

Read Next Story