गड़ीसर झील

जैसलमेर की एक झील है यहां कई मंदिर और घाट है,यहां सनसेट काफी खूबसूरत दिखाई देता है.

Nov 02, 2023

आनासागर झील

अजमेर की सबसे बड़ी झील जो चौहान वंश द्वारा बनाई गई थी और यहां शांति का अनुभव होता है.

सांभर साल्ट लेक

भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय झील है,यह जयपुर के पास स्थित है और यह नमक उत्पादन का केंद्र भी है.

मानसागर झील

जयपुर की एक झील जो जल में महल है जो देखने में लगता है कि पानी में स्थित है.

जयसमंद झील

भारत की दूसरी सबसे बड़ी झील है, जयसमंद में स्थित है, यहां आपको प्राकृति की अद्भुत सुंदरता देखने को मिलती है.

फतेह सागर झील

उदयपुर में झील जो अरावली पहाड़ियों से जुड़ी है, जिससे सुंदर दृश्य देखने को मिलता है.

पिछोला झील

उदयपुर में एक झील जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महलों के लिए प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story