विष्णु का अपमान

प्रहलाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था और उसका पिता हिरण्यकशिपु एक राक्षस राजा था जो विष्णु का अपमान करता था

Nov 15, 2023

भक्त प्रहलाद

हिरण्यकशिपु ने कई बार भक्त प्रहलाद को मारने की कोशिश की, लेकिन भगवान विष्णु ने हर बार उसे बचा लिया

हिरण्यकशिपु को वरदान

हिरण्यकशिपु को मारने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिम्हा, आधे मनुष्य और आधे शेर का रूप धारण किया और हिरण्यकश्यप को न तो हवा, न ही पानी, न ही जमीन, न अंदर और न ही बाहर, न तो दिन और न ही रात एंव न कोई मानव निर्मित हथियार से हिरण्यकशिपु को मारा जा सकता था

गोधूलि बेला के समय

नरसिम्हा एक पत्थर के खंभे के भीतर से निकले, हिरण्यकशिपु को अपनी जाँघों पर बिठाया, और गोधूलि के समय उसके दहलीज पर ही अपने तेज नाखूनों से उसे मार डाला, इस प्रकार हिरण्यकशिपु वध किया गया था प्रभु विष्णु के द्वारा

दया और करुणा का अवतार

नरसिम्हा को एक रक्षक के रूप में पूजा जाता है और उन्हें दया और करुणा का अवतार माना जाता है

शरभ अवतार

नरसिम्हा इतने भयंकर और क्रोधी थे कि हिरण्यकशिपु को मारने के बाद भी उनका क्रोध कम नहीं हुआ था उन्हें शांत करने के लिए महादेव को शरभ अवतार लेना पड़ा था, यह पौराणिक कथाओं में वर्णित नरसिम्हा और प्रह्लाद की कहानी पर आधारित हैं

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है

VIEW ALL

Read Next Story